परमहंस गुरुदेव श्री निखिलेश्वरानंद जी



ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट

सिद्धांत संहिता होरारूपं स्कन्ध त्रयात्मकम्।
वेदस्य निर्मलं चक्षु: ज्यौति: शास्त्रमनुत्तमम् ।।

”ज्योतिषशास्त्र तीन स्कन्धरूप है। सिद्धांत, संहिता और होरा। यह वेद का निर्मल चक्षु है और बहुत ही उत्तम है।
इन तीनो स्कंध से सचराचर के अनेक विषयो का ज्ञान होता है। सामान्यतया सिद्धांत स्कंध में ग्रहो का गणित होता है।
होरा स्कंध में लोगो का भूत, वर्तमान एवं भविष्य जानने का ज्ञान है। संहिता स्कंध में भूकंप, वृष्टि, उत्पात
आदि अनेक भौतिक विषयो का ज्ञान है। विज्ञान है।”

          पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल में विख्यात कालका ज्योतिष अनुसन्धान संस्थान की सेवाएँ अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है। कालका ज्योतिष की सीमाएं अब केवल इन तीन राज्यों में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में है। कालका ज्योतिष की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ज्योतिष आचार्या ममता वशिष्ट जी की बचपन से ही ज्योतिष में विशेष रूचि थी। १२ साल की आयु में ही इन्होंने ज्योतिष सीखना प्रारम्भ कर दिया था और अब भी इनकी ज्योतिष में रिसर्च चल रही है। इनका मानना है के ज्योतिष एक ऐसा सागर है जिसे सीखने के लिए पूरा जीवन भी कम है। अपनी ज्योतिष की रिसर्च में इन्होने पंडित श्रवण कुमार शास्त्री जी से विशेष ज्ञान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त ज्योतिष रिसर्च में प्राचार्या पंडित विद्या सागर भारद्वाज जी एवं आचार्य डॉक्टर जितेंदर कुमार भारद्वाज जी का इनको विशेष योगदान प्राप्त हुआ। इन्होने स्वामी राम मोहनदास जी से श्रीमद भागवत पुराण कथा का ज्ञान प्राप्त किया। इनको अपने इष्ट माता नैना देवी एवं सदगुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली (श्री निखिलेश्वरानन्द) जी की विशेष कृपा प्राप्त है। अपने सदगुरुदेव जी से प्राप्त दिव्या दृष्टि से इन्हें किसी के भी साथ भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्व आभास हो जाता है। 

          अपनी ज्योतिष की रिसर्च का लाभ असंख्य लोगों को देकर ज्योतिष आचार्या ममता वशिष्ट जी ने ज्योतिष में अपना लोहा मनवाया है। इनकी भविष्यवाणियां सदैव सटीक सिद्ध हुई हैं। इनके ज्योतिष्य उपाए एवं वैदिक कर्मकाण्ड जातक को चमत्कारिक रूप से लाभ प्रदान करते हैं। जन्म कुंडली के सर्व दोष निवार्ण हेतु विख्यात आचार्या ममता वशिष्ट जी को पितृ दोष एवं कालसर्प दोष के स्थाई रूप से निवार्ण हेतु विशेष महारत प्राप्त है। आप जी को भारतीय ज्योतिष, वैदिक ज्योतिष, फलित ज्योतिष, गणित ज्योतिष, रावणी विद्या आदि के साथ साथ हस्त रेखा शास्त्र में महारत हांसिल है। अपने कठिन परिश्रम एवं गुरुजनों से प्राप्त ज्योतिष ज्ञान के माध्यम से आचार्या ममता वशिष्ट जी जन कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहती हैं। आचार्या ममता वशिष्ट जी से अपनी जन्म कुंडली को विस्तार से जानने एवं सर्व दोषों के स्थाई उपाए पाने हेतु कृपया पहले अपॉइंटमेंट ले कर ही आएं। 

 

ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान

Contact : Shop No 10, Opp SBP Homes, Nijjer Road, Sec 126, Kharar, Mohali, Punjab – 140301

Mob No : +91-82-190-55561, 94-785-85056

Email ID : kalkajyotish@gmail.com, kalkajyotish@yahoo.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Kalka-Jyotish-151457488798659/

Bank Account :
Mamta Devi
Punjab National Bank
Branch Panjgain, Bilaspur, Himachal Pradesh
AC NO 3381001500000731, IFSC Code PUNB0338100
Paytm Mob No : +91-94-785-85056