उपाए एवं टोटके भाग – २ (Upaye Evam Totke Part – 2)
चाहे कोई प्रयोग कितना भी छोटा या बड़ा हो पर यदि वह आपके जीवन को आरामदायक बनाने में सहयोगी सा होता हैं तो उसे निश्चय ही जीवन में स्थान देना चाहिए।
- हर रोज सुबह उठते ही कुछ पल तक अपनी हथेलियों को देखकर अपने चेहरे पर फिराना अत्यंत शुभ मन जाता है । क्यूंकि हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती और कलाई की ओर वाले भाग में भगवान विष्णु का स्थान होता है।
- यदि सुबह थोडा सा चीनी मिला हुआ आटा यदि चीटीयों को डाल दे तो यह भी एक पूरे दिन का रक्षाकारक प्रयोग होता है।
- अपने घर में स्थापित देवी-देवताओं को सच्चे मन से ताजे फूलों से सजाने व फूल चढ़ाने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं और जीवन के सर्व विघ्नों को दूर करते हैं।
- पितृ दोष का शमन हेतु पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें ।
- पारिवारिक जीवन में खुशहाली हेतु अपनी जन्म कुंडली के अशुभ ग्रहों की सामग्री किसी भी आश्रम में देना लाभदायक होगा।
- यदि शरीर में ऊर्जा की कमी हो तो कटेरी की जड़ को चार-पांच बार सूंघलें, दिन भर आप ऊर्जावान रहेंगे।
- नौकरी या रोज़गार प्राप्त के लिए ४० दिन लगातार नीबू के चार तुकडे करके चारों दिशाओं में फ़ेंकने से अवश्य लाभ प्राप्त होता है और बुरी बालाएं भी टल जाती हैं।
- लक्ष्मी जी की अनुकूलता पाने के लिए भगवान विष्णु जी का पूजन लक्ष्मी जी के साथ किया जाना चाहिए।
- अगर महा मृत्यु न्जय मन्त्र का जप करके घर से बाहर निकले तो व्यक्ति को दिन भर सुरक्षा रहती है।
- शनिवार के दिन पीपल की जड़ को छूने से अकाल मृत्यु का दोष समाप्त होता है और व्यक्ति की आयु बढती है।
- कुल देवी एवं देवता का ध्यान व पूजन करने से सारा दिन मगलदायक बना रहता है।
- अपामार्ग के पौधे को रवि पुष्प के दिन विधि पूर्वक उखाड़ कर ले लायें ओर तीन माला नवार्ण मंत्र जप करें, तत्पश्चात इसे पूजा स्थान या अपने व्यापारिक स्थान पर रखने से धनागम में वृद्धि होगी।
- थोड़ा सा मीठा या मिठाई के साथ मीठा पानी पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पित करने से परिवार के सर्व दोष समाप्त होते हैं। यह प्रयोग रविवार को न करें।
- हर रोज मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर डालने से राहु ग्रह के दोष समाप्त होते हैं और मां लक्ष्मी भी व्यक्ति के ऊपर सदैव प्रसन्न रहती हैं।
- दोपहर के बाद पीपल के वृक्ष को स्पर्श करने से व्यक्ति की अनेको बीमारी स्वतः ही नष्ट होती जाती हैं।
- सूर्य को अर्ध्य जल अर्पित करने से पूर्व ७ बार गायत्री मंत्र का जाप करने से आतंरिक चेतना का विकास होता है
- घर के मुख्य द्वार के सामने आइना रखने से धन का नाश होता है।
- शाम को जब भी घर जाएं तो कुछ न कुछ जरूर ले जाएं इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती है।
- पानी में थोड़े से काले तिल डाल कर स्नान करने से विघ्न एवं बाधाओं का नाश होता है।
- अपने बुजुर्गों की सेवा करने और पैर छूकर आर्शीवाद लेने से ग्रह दशा में सुधार होता है और परिस्थितियां अनुकूल होती हैं।
- मंगलवार को बंदरों को चने खिलाने से घर मे सुख शांती बनी रहती हैं ,
- सोते समय सिर पूर्व दिशा की ओर रखने से आध्यत्मिक अनुकूलता प्राप्त होती है।
- सोते समय सिर यदि दक्षिण दिशा की ओर रखने से धन लाभ की स्थिति बनती हैं।
- व्यवसाय स्थल पर श्रीयंत्र का विशाल रंगीन चित्र लगा लें, जिससे सबको दर्शन होते रहें।
- व्यवसाय स्थल पर U आकार में काले घोड़े की नाल चौखट पर इस प्रकार लगाने से नजर दोष बाधएँ अदि समाप्त हो जाती हैं।
- व्यवसाय स्थल पर प्रवेश करने से पूर्व अपना नासिका स्वर देखें-जिस नासिका से श्वास चल रहा हो, वही पाँव प्रथम अंदर रखें ।
- जिस दिन न्यायालय जाना हो तीन साबुत काली मिर्च के दाने तथा थोड़ी-सी देसी शक्कर मुंह में चबाते हुए निकल जाएं अनुकूलता रहेगी।
- गवाह मुकर रहा हो या जज विपरीत हो तो विधिपूर्वक हत्थाजोड़ी साथ ले जाने से चमत्कारी प्रभाव उत्पन्न होता है।
- प्रत्येक शनिवार किसी लोटे में जल, कच्चा दूध तथा गुड़ डाल कर पीपल की जड़ में डालने के बाद पीपल को तीन बार स्पर्श करके अपने शरीर पर हाथ फेरने से रोगों से मुक्ति मिलती है।
- घर में सुबह झाड़ू पोछा करने से घर में लक्ष्मी आती है। अगर किसी कारन वश सायें काल को घर में झाड़ू लगाना पड़ जाये को कूड़ा अगले दिन सुबह बहार फेंके।
- जो व्यक्ति प्रायः स्वस्थ रहता हो, जिसे कोई विशेष रोग न हुआ हो, उस व्यक्ति का वस्त्र रोगी को पहनाने से तुरन्त स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है।
- अपनी और अपने वाहन की सुरक्षा के लिए आठ छुहारे लाल कपड़े में बांधकर अपनी गाड़ी या जेब में रखने से अपनी व अपने वहां की सुरक्षा होती है।
- भोजन के लिए बनाई जा रही रोटियों में पहली रोटी गाय को खिलाना चाहिए इससे गाय के शरीर में वास कर रहे सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं और जातक की मनोकामना पूरी करते हैं।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान
My Date of birth
27.09.1983
Time 05:00 am
Place Hardoi U.P.
Please help me.
Mera jeevan bahut hi nark bana hai na koi kaam mil raha hai aur na koi income ho rahi. Mati bhram bhi bahut ho raha. Parivaar bhi sath nahi deta aur bahar bhi koi sath nahi deta koi mitra bhi mere bure samay me mere sath nahi hai.
Please help me.
mail me @ kalkajyotish@gmail.com