जानिए धन प्राप्ति के गुप्त संकेत (Dhan Prapti Ke Gupt Sanket)

          हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेतों की मान्यता चली आ रही है। इन संकेतों का माध्यम स्वप्न या किसी पशु, पक्षी की कोई खास हरकत होती है। कुछ संकेत ऐसे भी होते हैं जो हमें धन लाभ होने के बारे में पहले से ही बता देते हैं। परन्तु हर व्यक्ति को इन संकेतों के बारे में ज्ञान नहीं होता। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में जो धन आगमन के बारे में हमें पहले से ही सूचित कर देते हैं :

  • यदि कोई जातक स्वप्न में देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है और उसमें वह निर्दोष छूट गया है तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि दीखता है, उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है।
  • अगर आपके शरीर के दाहिने भाग में या सीधे हाथ में लगातार खुजली हो तो समझ लेना चाहिए कि आपको धन लाभ होने वाला है।
  • जिस जातक को स्वप्न में कुम्हार घड़ा बनाता हुआ दिखाई देता है, उसे अपार धन लाभ होता है।
  • लेन-देन के समय यदि पैसा आपके हाथ से छूट जाए तो समझना चाहिए कि धन लाभ होने वाला है।
  • सुबह उठते ही अगर कोई भिखारी मांगने आ जाए तो समझना चाहिए कि आपके द्वारा दिया गया उधार बिना मांगे ही जल्द मिलने वाला है। इसलिए भिखारी को अपने द्वार से कभी खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए।
  • यदि कोई जातक को दीपावली के दिन कोई किन्नर सज-सवर कर दिखाई दे तो अवश्य ही अप्रत्याशित रूप से धन लाभ होता है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में किसी को चेक लिखकर देता है तो उसे विरासत में धन मिलता है तथा व्यवसाय में भी वृद्धि होती हैउसके ।
  • यदि कोई जातक धन संबंधित काम हेतु कहीं जाने के लिए कपड़े पहन रहा हो और उसी समय उसकी जेब से पैसे गिरें तो यह धन प्राप्ति का संकेत है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में दियासलाई जलाता है तो उसे अनपेक्षित रूप से धन की प्राप्ति होती है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में किसी को धन उधार देता हैं, तो अत्यधिक धन की प्राप्ति होती है।
  • नेवले द्वारा रास्ता काटना या नेवले का दिखना धन लाभ के लिए शुभ संकेत होता है। आप सोकर उठे हों और उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में पका हुआ संतरा देंखे तो शीघ्र ही अतुल धन-संपत्ति प्राप्त होती है।
  • शुक्रवार के दिन केसरिया रंग की कपिला गाय के दर्शन होना अतयंत शुभ माना जाता है। ऐसा हो जाए तो समझना चाहिए कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में फल-फूलों का भक्षण करता है, उसे धन लाभ होता है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में ध्रुमपान करता है, उसे भी धन प्राप्ति होती है।
  • कुत्ता यदि अचानक धरती पर अपना सिर रगड़े और यह क्रिया बार-बार करे तो उस स्थान पर गढ़ा धन होने की संभावना होती है।
  • यदि कोई जातक यात्रा करते समय किसी कुत्ता को अपने मुख में रोटी, पूड़ी अदि खाद्य पदार्थ लाता दिखे तो उस जातक को धन लाभ होता है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में मूत्र, वीर्य, विष्ठा व वमन का सेवन करता है तो वह निश्चित ही महाधनी हो जाता है।
  • यदि कोई जातक बैंक में पैसे जमा करने जा रहा हो और रास्ते में गाय आ जाए तो उसके धन संबंधित सभी काम पूरे होते हैं।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर ले तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति होती है।
  • यदि कोई यात्री घर को लौट रहा हो और गधा उसके बाईं ओर रेंके तो उसे थोड़े समय के बाद धन लाभ अवश्य होता है।
  • यदि कोई जातक को किसी गांव, नगर अथवा मकान में प्रवेश करते समय सुअर अपनी दाहिनी ओर दिख जाए तो उसे लाभ मिलता है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में ऊंट देखता है तो उसे अपार धन लाभ होता है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में अपने सीने को खुजाता है तो उसे विरासत में संपत्ति मिलती है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में हरी-फुलवारी तथा अनार देखता है तो उसे धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में गड़ा हुआ धन देखे तो उसके धन में अतुलनीय वृद्धि होती है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में स्वयं को गांजा देखता है, उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में खेत में पका हुए गेहूं देखता है, वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है।
  • यदि कोई जातक स्वप्न में आंख खुजाता है तो उसे धन लाभ होता है।
  • यदि किसी जातक को स्वप्न में सफेद रंग का सांप काट ले तो उसे अपर धन की प्राप्ति होती है।

 

प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com

 

आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं

ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान

 

 

 

2 thoughts on “जानिए धन प्राप्ति के गुप्त संकेत (Dhan Prapti Ke Gupt Sanket)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *