हिंदी महीने के नाम (Hindi Mahine Ke Naam)
मासश्चैत्रश्च वैशाखो ज्येष्ठश्चाषाढ़ संज्ञकः ।
श्रावणश्चैव भाद्राख्य आश्विनःकार्तिकस्तथा ।।
मार्गशीर्षश्च पौषश्च माघश्च् फाल्गुनस्तथा ।
अर्थात् :- चैत्र, वैशाख ,ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भादों, क्वार ,कार्तिक ,मार्गशीर्ष, पौष , माघ और फाल्गुन ये बारहों महीनों की संज्ञा है।
ऋतू ज्ञान :
सूर्य की राशि ऋतूयें
मकर,कुम्भ शिशिर ऋतू
मीन, मेष वसन्त ऋतू
वृष,मिथुन ग्रीष्म ऋतू
कर्क,सिंह वर्षा ऋतू
कन्या,तुला शरद ऋतू
वृश्चिक,धनु हेमन्त ऋतू
अयन ज्ञान – ( मकर से मिथुन ) ६ राशियों में सूर्य हो तो सूर्य सौम्यायन में होता है।
(कर्क से धनु ) ६ राशियों में सूर्य हो तो याम्यायन कहलाता है।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान