गोमती चक्र के अचूक प्रयोग (Gomti Chakra Ke Achook Prayog)
- यदि कोई बच्चा शीघ्र ही डर जाता है, तो प्रथम मंगलवार को अभिमंत्रित गोमती चक्र पर हनुमान जी के दाएं कन्धे का सिन्दूर लेकर तिलक कर किसी लाल कपड़े में बांधकर बच्चे के गले में पहना दें। बच्चे का डरना समाप्त होगा।
- यदि दुश्मन तंग कर रहे हों तो तीन गोमती चक्रों पर दुश्मन के नाम लिख कर जमीन में गाडने से दुश्मन परास्त हो जाएगा।
- यदि व्योपार बदने की इच्छा हो तो दो गोमती चक्र लाल कपडे में बाँध कर चौखट पे इस तरह से लटका दें कि ग्राहक उसके नीचे से गुजरें , इस से ग्राहक ज्यादा आयेंगे।
- यदि सरकार की तरफ से सम्मान प्राप्त करना हो या अटके काम पूरे करने के लिए दो गोमती चक्र किसी ब्राह्मण को दान कर दें।
- यदि बार बार गर्भपात हो रह हो तो दो गोमती चक्र लाल कपडे में बाँध कर कमर से बाँध दें।
- यदि प्रमोशन नही हो रही तो एक गोमती चक्र शिव मन्दिर में चढ़ा दें।
- यदि आपके हाथों से खर्च अधिक होता है, तो प्रथम शुक्रवार को ११ अभिमंत्रित गोमती चक्रों को पीले कपड़े पर रखकर मां लक्ष्मी का स्मरण कर विधिवत पूजन करें। दूसरे दिन उनमें से ४ गोमती चक्र उठाकर घर के चारों कोनों में एक-दो दबा दें और ३ गोमती चक्र को लाल चस्त्र में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दें तथा ३ चक्रों को पूजा स्थल में रख्र दें। शेष बचें एक चक्र को किसी मन्दिर में अपनी समस्या निवेदन के साथ भगवान को अर्पित कर दें। यह प्रयोग करने से कुछ समय में लाभ दिखने लगेगा।
- यदि दुर्भाग्य दूर करना हो तो तीन गोमती चक्रों का चूर्ण बनाकर घर के आगे बिखेर दें।
- यदि पुत्र प्राप्ति की इच्छा हो तो पांच गोमती चक्र लेकर किसी तालाब या नदी में प्रवाह करें।
- यदि पति पत्नी का झगडा ख़तम करना हो तो तीन गोमती चक्र हलूं बलजाद कह्कर घर के दक्षिण में फेंकें।
- यदि आपके व्यवसाय में किसी की नजर लग जाती है, तो ११ अभिमंत्रित गोमती चक्र और तीन छोटे नारियल को पूजा करने के बाद पीले वस्त्र में बांधकर मुख्यद्वार पर लटका दें। इसके बाद आपके व्यवसाय को कभी नजर नहीं लगेगी।
- यदि गोमती चक्र की भस्म शहद मे मिलाकर पैरो के नाखून मे लगाई जाए तो बाद वात का दर्द दूर होता देखा गया है। साथ ही पैर के अंगूठे मे लगाने के बाद नेत्र ज्योति भी बढती देखी गयी है।
- यदि कचहरी जाते समय एक गोमती चक्र घर के बहर रख कर अपना पहला कदम उस पर राख कर जाएँ तो सफलता प्राप्त होती है।
- यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को बार-बार नजर लग जाती है, तो वह किसी निर्जन स्थान पर जाकर ३ गोमती चक्रों को अपने उपर से ७ बार उतार कर अपने पीछे फेंक दें और पीछे मुड़कर न देंखे। इस क्रिया को करने से कभी नजर दोष नहीं होगा।
- यदि आपको निरन्तर आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है, तो प्रथम सोमवार को ११ अभिमंत्रित गोमती चक्रों का हल्दी से तिलक करें और शंकर जी का ध्यान कर पीले कपड़ें में बांधकर पूरे घर में घुमाकर किसी बहते हुये जल में प्रवाहित करें। इसे करने से कुछ समय पश्चात ही लाभ मिलेगा।
- यदि घर में भूत-प्रेतों का उपद्रव हो तो दो गोमती चक्र लेकर घर के मुखिया के ऊपर घुमाकर आग में डाल दें तो घर से भूत-प्रेत का उपद्रव समाप्त हो जाता है।
- यदि जातक की कुंडली मे राहु चन्द्र की युति हो तो वह गोमती चक्र चांदी की अंगूठी या पेंडल मे बनवाकर धारण कर सकते है।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान