स्वप्न सिद्धि साधना (Swapan Sidhhi Sadhna)
स्वप्न सिद्धि के माध्यम से हम स्वप्न में किसी भी वस्तु विशेष की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस साधना की विशेषता है के यह साधक को अपने एवं उसके परिवार के साथ भविष्य में होने होने वाली सभी शुभ एवं अशुभ घटनाओं की जानकारी पहले से ही दे देती है। अधिकतक यह साधना जातक के मन के विचारों से काम करती है। जैसे कोई लाटरी से धन कामना चाहता है हो उसके स्वप्न में लाटरी का अंक आ जायेगा। इस प्रकार यह साधना बहुत ही चमत्कारी साधना है जो जातक को वर्तमान एवं भविष्य की घटनाओं की सटीक जानकारी देती है। कुछ लोगो का मानना है की स्वप्न सिद्धि छोटी सिद्धि है पर जिस सिद्धि के माध्यम से हम ज्ञात अज्ञात किसी भी गुप्त वस्तु का सही ज्ञान प्राप्त कर सके वह छोटी सिद्धि कैसे हो सकती है। स्वप्न सिद्धि साधना पूर्ण होते ही हमारी चेतना जागृत हो जाती है। जिससे जातक अपना, अपने परिवार एवं साथ में रहने वाले अन्य सदस्यों का भविष्य जान कर उनको सही मार्ग दिखला सकता है। आइए जानते हैं स्वप्न सिद्धि साधना हेतु विशेष मंत्र, विधि और प्रयोग :-
॥ मन्त्र ॥
ॐ ह्रांग क्लींग रक्तचामुंडे स्वप्ने कथ्य कथ्य शुभाशुभम ॐ फट स्वाहा।
॥ विधि ॥
इस साधना को आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते हैं। रात्रि को सोते समय अपने बिस्तर पर बैठ कर इस मंत्र का ११०० बार जप करें। इस साधना में माला कोई भी प्रयोग
कर सकते हैं और यदि माला न हो तो हाथो पर भी जाप कर सकते हैं। यह क्रिया गुप्त रखते हुए २१ दिन तक करनी है। माता से प्रार्थना करे कि स्वप्न में मुझे दर्शन दे और सिद्धि प्रदान करें। अंतिम दिन (२२वें दिन) किसी १० साल से कम आयु वाली कुंवारी कन्या को भोजन कराएं और दक्षिणा दें इससे मन्त्र सिद्ध हो जाएगा।
॥ प्रयोग ॥
जब भी इस मंत्र का प्रयोग करना हो तो ११०० मंत्र जप अपने बिस्तर पर बैठ कर पाठ करके माँ स्वप्नेश्वरी जी से प्रार्थना करें, आपको स्वप्न में अपने प्रश्न या मन की इच्छा का उत्तर मिल जाएगा। माँ स्वप्नेश्वरी आप सब पर कृपा करे और आप सब को सिद्धि प्रदान करें…..जय गुरुदेव।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान