घर की रक्षा हेतु शाबर मंत्र (Ghar Ki Raksha Hetu Shabar Mantra)
कभी-कभी किसी स्थान आदि के प्रभाव के कारण नकारात्मक शक्तियाँ अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देती है। ये नकारात्मक शक्तियाँ जैसे : नजर के दोष, भूत-प्रेत जैसी ऊपरी बाधा का आना मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति को अपना शिकार बनाती है। उसके साथ ही ये शक्तियाँ ऐसे व्यक्तियों के घर पर अपना प्रभाव दिखाती है जहाँ साफ़-सफाई न रहती हो, घर में कलह रहता हो, पाठ-पूजा न होती हो या फिर घर किसी ऐसी स्थान के आस-पास हो जिसके आस-पास नकारात्मक शक्तियों का वास हों।
आज हम आपको शाबर मंत्र के विषय में जानकारी देने वाले है जिनके प्रयोग से आप स्वयं पर या परिवार पर एक प्रकार से रक्षा कवच बना सकते है जिसके प्रभाव से नकरात्मक शक्तियां दूर होती है। आप भी इन शाबर मंत्रो के प्रयोग से अपने घर पर रक्षा कवच बना सकते है।
मंत्र :
हाट चलते बाट बांधू,
बाट चलते घाट बांधू,
स्वर्ग में राजा इन्द्र बांधू,
पाताल में वासुकी बांधू,
शिकाली बाँध तोड़ के मछली,
मारू टेंगरामाछ मारी गाछ,
फुट डाल कारू फूले उठे तार,
खाईबन किते उजार आये,
आगे बांधू पाछू आये।
पाछू बांधू बाँये दाँये बांधू,
यह बंधन को बाँधत ईश्वर,
ईश्वर महादेव बांधू देवे हित घर में,
सहदेव हम सोय रहेउँ,
अकेला लोहे के दो कला,
माँस कर पत्थर हावेला,
काटे कूट बड़े पिता धर्म की दुहाई।
विधि :
उपरोक्त मंत्र को दीपक जलाकर ७ दिन तक २१ बार मंत्र जप करें। ८ वें दिन अपनी मुठ्ठी में सरसों लेकर २१ बार इस मंत्र को पढ़कर घर के चारों और धीरे-धीरे सरसों को छिड़क (गिरा दे) दे। इससे आपका घर बंध जायेगा और आपको किसी भी प्रकार की ऊपरी शक्ति से कोई भय नहीं रहेगा। इस प्रकार का प्रयोग आप किसी अन्य व्यक्ति के घर पर भी धर्मार्थ के रूप में कर सकते है। शाबर मन्त्रों की सहायता से हम स्वयं की एवं परिवार की रक्षा कर सकता है।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान
Great
Thank U Very Much