काली मिर्च के टोटके (Kali Mirch Ke Totke)
ज्योतिष शास्त्र मे काली मिर्च के अनेक ऐसे उपाय बताए है जो आपके घर में उपस्थित नकरात्मक ऊर्जा को दूर कर सकरात्मक ऊर्जा का संचार करेगी। छोटी सी दिखने वाली काली मिर्च न केवल सिर्फ हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रखती बल्कि इसका उपयोग हमें अनेक प्रकार की बाधाओं को भी दूर करने में कर सकते है आज हम आपको काली मिर्च से जुड़े ६ ऐसे उपाय बताने जा रहे जिनका असर बहुत जल्दी होता है एवं यह उपाय हर प्रकार की बाधाओं को नष्ट करती है।
- काली मिर्च मात्र एक खाने में प्रयोग होने वाले पदार्थ तक ही सिमित नहीं। ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च को शनि ग्रह का कारक भी माना गया है। यदि किसी मनुष्य के ऊपर शनि की ढैया या साढ़ेसाती का प्रभाव हो तो उसे काले कपडें में थोडी सी काली मिर्च और कुछ द्रव्य का दान करना चाहिये। इस उपाय से शनि देव का प्रकोप शीघ्र ही शांत हो जाता है यह एक तान्त्रिक सिद्ध उपाय है।
- अगर आपका कोई कार्य बनते बनते रुक जाता है अथवा आपका कोई कार्य लम्बे समय से अटका हुआ है तो ज्योतिष शास्त्र में इसका एक बहुत ही सरल सा उपाय है। घर से बाहर निकलते समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखें तथा बाहर इसके ऊपर पैर रख कर निकल जाएं। परन्तु इस बात का ध्यान रखें की काली मिर्च में पैर रखने के तुरंत बाद पुनः घर में प्रवेश न करें इससे उपाय का उलटा प्रभाव पड़ सकता है।
- यदि आप धन की समस्या से परेशान है तो काली मिर्च के ५ दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से ७ बार वार लें। इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में ४ दाने फेंक दें। इसके बाद ५वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें। इसके बाद चौराहे से पुन: वापिस लौटते वक्त पीछे पलटकर न देखें माना जाता है कि इस उपाय से अचानक धन प्रप्ती के योग बनतें है।
- घर में यदि बुरी शक्तियों का वास हो तो इसे दूर करने के लिए ५ ग्राम हींग ५ ग्राम काली मिर्च तथा ५ ग्राम कपूर को मिलकर उसका पाउडर बना ले तथा उसके बाद उस चूर्ण के राई के बराबर गोलिया बना ले। अब इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बाट ले एक एक हिस्से को सुबह के समय घर में जलाए तथा दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाए इस तरह करीब तीन दिन तक दोहरायें। इस उपाय से घर में लगी सारी बुरी नजर उतरती है तथा घर में वास कर रही बुरी शक्ति दूर होती है।
- यदि आप केघर में अक्सर कोई न कोई बीमार रहने लगा है या घर में में छोटी सी बात को लेकर भी बहुत बडा झगड़ा हो जाता है तो यह सब नकरात्मक ऊर्जा के कारण होता है। ज्योतिष शास्त्र में नकरात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए एक बहुत ही सरल उपाय सुझाया गया है। काली मिर्च के ७/८ दानें लें तथा उसे एक दिए में रखकर घर के किसी कोनें में रखे घर की सारी नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएंगी।
- यदि आप किसी भी प्रकार के शनि देव से पीड़ित है तो भोजन ग्रहण के दौरान भोजन में खाते समय अलग से नमक या मिर्च न लें बल्कि इसके स्थान पर. काला नमक एवं काली मिर्च को प्रयोग में लाये।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान