व्यापार में बरकत हेतु उपाए (Vyapaar Mein Barkat Hetu Upaye)

  • पीपल के वृक्ष की शनिवार को पूजा करें क्योंकि शनिवार को लक्ष्मी जी अपनी बड़ी बहन अलक्ष्मी से मिलने आती है। रविवार को पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए।
  • अपने व्यवसाय की वृद्धि के लिए ११ गोमती चक्र व ५ काली कोड़ी एवं व्यापार वृद्धि का प्रयोग करें।
  • परिवार की महिला शुक्रवार को माँ वैभव लक्ष्मी का व्रत करें।
  • यदि आपके व्यापार में अथवा आपके किये जाने वाले किसी भी कार्य में निरंतर बाधा आ रही हो तो२१ गोमती चक्र लकड़ी की डिबिया में सिंदूर के साथ रखें , शीघ्र लाभ होगा।
  • एंकाक्षी नारियल, मोती शंख, दक्षिणावर्ती शंख , गणेश शंख में लक्ष्मी आकर्षित करने की क्षमता होती है।
  • गोमती चक्र, लक्ष्मीदायक कोड़ी , हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में रखकर कुमकुम रोली से टीका करके धन स्थान पर रख दें , लक्ष्मी का आगमन होगा।
  • शुक्रवार को लक्ष्मी जी के समक्ष नौ बतियों का शुद्ध देशी घी का दीपक जलावे और प्रतिमाह सवा किलो घी ब्राह्राण को दान देवे।
  • भाग्योदय हेतु अमावस्या के दिन पीले वस्त्र का झंडा विष्णु के मंदिर में ऊँचाई वाले स्थान पर फहरावे यह शुभकारी होता है। ध्वजा फहराती रहेगी आप का भाग्य भी लहराता रहेगा।
  • व्यापार वृद्धि के लिए दो गोमती चक्र दुकान की चौखट पर लटकाने से व्यापार बढ़ जाता है।
  • गणेश शंख में थोड़ा जल एवं दूध भरकर आधा स्वयं पी लेवे , आधा अपने व्यवसाय स्थल की दीवारों पर छिड़क दें। दुकान का वास्तुदोष दूर होगा एवं व्यवसाय में वृद्धि होगी।
  • माँ लक्ष्मी की उपासना में यदि मोती शंख द्वारा भी स्नान कराया जाये तो माँ की कृपा प्राप्त होती है।
  • धन रखने के स्थान 9 लक्ष्मी दायक काली कौड़ी तथा एक ताम्बे का सिक्का रखे। इससे स्थान सदैव धन से भरा रहेगा।
  • कपूर और रोली जलाकर उसकी राख को पुड़िया बनाकर अपनी दुकान के धन स्थान में रखें।
  • प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड़ चना बाटें।

 

प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com

आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं

ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *