शाबर मंत्र प्रयोग एवं सम्पूर्ण विधि (Shabar Mantra Prayog Evam Sampooran Vidhi)
शाबर मंत्रों को सिद्ध करने से पहले गुरू और गणेश जी की पूजा आराधना करनी चाहिए। सबसे पहले चारमुख का दिया जलाकर निम्न मंत्र का सात बार जाप कर गुरू का आह्वान करें।
मंत्र :
गुरू दिन गुरू बाती, गुरू सहे सारी राती,
वास्तीक दियना, बार के गुरू के उतारौं आरती।
फिर निम्न मंत्र द्वारा गुरू का ध्यान करना चाहिए।
गुरू ध्यान मंत्र :
गुरू सठ-गुरू सठ गुरू है विर
गुरू साहब सुमिरों बड़ी भाँत
सिगीं टोरों बनकहों मननाऊँ करतार
सकल गुरू की हरभजे धट्टा पकर उठ जाग।
चेत सम्भार श्री परहंस मेरे गुरू की कृपा अपार।
उपरोक्त मंत्र का २१ बार उच्चारण करना चाहिए। तत्पश्चात निम्न लिखित किसी भी एक मंत्र से अपने शरीर को सुरक्षित कर लेना चाहिए।
१) सुरक्षा मंत्र :
उत्तर बांधों, दक्षिण बांधों, बांधों मरी मसानी,
नजर-गुजर देह बांधों रामदुहाई फेरों शब्द शाचा,
पिंड काचा फुरो मंत्र ईश्वरों बाचा।
२) शरीर रक्षा मंत्र :
ॐ नमों आदेश गुरू को आदेश जय हनुमान वीर महान करथों तोला प्रनाम,
भूत-प्रेत मरी-मशान भाग जाय तोर सुन के नाम, मोर शरीर के रक्षा करिबे
नही तो सिता भैया के सैया पर पग ला धरबे, मोर फूके मोर गुरू के फुके
गुरू कौन गौर महादेव के फूके जा रे शरीर बँधा जा।
उपरोक्त मंत्र को सात बार पढ़कर हथेली में फूंक मारकर सारे शरीर में फिरा लें ऐसा करने से साधक का शरीर बंध जाता है और साधक सुरक्षित हो जाता है।
विधि : मंत्र को ११ बार पढ़कर अपनेे चारों ओर एक घेरा बना ले इससे साधना में सभी विघ्नों से साधक की रक्षा होती है। इसके बाद किसी भी साधना का प्रयोग करने के लिए तैयार हो जाता है। फिर कोई भी शाबर मंत्र साधना या प्रयोग कर सकता है। आइए अब कुछ अद्भुत शाबर मंत्रों के प्रयोग के बारे में जानते हैं।
सर्व सम्मोहन शाबर मंत्र (Sarva Sammohan Shabar Mantra) :
पद्धमिनी अन्जन मेरा नाम इस नगरी में पैसे के मौहो
सगरा ग्राम न्याय करता राजा मौहो फर्स बैठा पंच मौहो
पनघट की पनिहार मौहो इस नगरी में पैसे के छत्तीस पवना मौहो
कोऊ जो मार मार करता आवै ताहि नरसिंह वीर बाबा
पद के अंगूठा तरे घेर घेर लावे मेरी भक्ति गुरू की शक्ति
फुरो मंत्र इश्वरो वाचा। सत्य नाम आदेश गुरू का।
विधी : शनिवार तथा रविवार की रात में भगवान नरसिंह देव जी का पूजन करें सर्वप्रथम भगवान नरसिंह जी का चित्र स्थापित कर उन्हे आसन पर बैठाये तथा गूगल का धूप दीप जलाकर अस्ट गंध, चंदन, फूल,रोजी, कुकुम, अक्षत,पान सुपारी लौग आदि चढ़ाकर पूजन करें फिर उक्त शाबर मंत्र का ग्यारह सौ बार तप करें तत्पश्चात् गुगल, घी तथा शक्कर मिलाकर १०१ बार मंत्र पढ़ते हुये हवन करें। कपास के रूई से बत्ती बनाकर काजल,पारे। इस काजल को आखों में आजकर या मस्तक पर टीका लगाकर उक्त मंत्र का सात बार जप करें फिर जहाँ भी जाये जो भी देखे वह आपके सम्मोहन में खो जायेगे।
भूत प्रेत बाधा निवारक मंत्र (Bhoot Pret Badha Nivarak Mantra) :
ॐ नमो आदेश गुरू को आदेश हे हनुमंत वीर विरन के वीर
निहारे तरकश में नवलख तीर खन बाएँ खन दाहिने कबहुक
आगे होए धनी गुसाई सेबसा उनकी काया मगन होय इंद्रासन
दो लोक में बहार देखे मशान हमारी या ‘अमुक’ की देही छल छिद्र व्यापै
तो यति हनुमंत की आन मेरी भक्ति गुरू की शक्ति फुरों मंत्र इश्वरो वाचा।
विधी : हनुमान जी का चित्र रख कर पूर्ण विधी विधान से पूजन करें फिर उक्त मंत्र का ११०० बार जप करे धूप, दीप, नैवेध चढ़ाकर हनुमान जी से प्रार्थना करें कि मुझे आशिर्वाद प्रदान करें। फिर जिस व्यक्ति या बच्चे को ऊपरी बाधा या भूत प्रेत इत्यादि बाधा हो उसे उक्त मंत्र को ७ बार पढ़तेे हुए नीम के पत्र से झाड़ दे इसके प्रभाव से तुरंत ही रोगी स्वस्थ हो जाता है।
यादाश्त बढ़ाने का मंत्र (Yaadasht Badhane Ka Mantra) :
ॐ नमो भगवती सरस्वती परमेश्वरी वाक्य वादिनी
हे विद्या देही भगवती हंसवाहिनी बुद्धि में देही प्रज्ञा देही,
देही विद्या देही, देही परमेश्वरी सरस्वती स्वाहा।
विधी : यह मंत्र अत्यन्त तीव्र एवं प्रभावी है। बसंत पंचमी के दिन या किसी भी रविवार को सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दूध से बना प्रसाद चढ़ाकर उक्त मंत्र का विधि पूर्वक १०८ बार जाप करें तथा खीर का भोजन करें तो यह मंत्र सिद्ध हो जाता है। फिर जब भी पढ़ने बैठे इस मंत्र का ७ बार जप करें तो पढ़ा हुआ तुरंत याद हो जाता है और बुद्धि तीव्र हो जाती है।
रोजगार प्राप्ति हेतु मंत्र (Rojgaar Prapti Hetu Mantra) :
ॐ काली कंकाली भैरा समन्दर जिए पियाली चार वीर
भैरों चैरासी तब तू पूजो पान मिठाई अच बोलो काली की दुहाई।
विधी : उपरोक्त मंत्र को किसी भी शुभ मुहुर्त में महाकाली जी के चित्र के सामने तेल का दीपक जला कर पूर्व दिशा में मुह कर धूप दीप जलाकर शाबर मंत्र विधी से १०,००० बार मंत्र पढ़ सिद्ध कर लें। इस प्रयोग से अवश्य ही जातक को रोजगार प्राप्त होता है।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान
वास्तव में बिल्कुल सही कहा आप ने।
और आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप और भी गूढ़ रहस्यों से पर्दा उठाए।
आपके द्वारा दिया गया विवरण का मैं समर्थन करता हूँ, और उम्मीद जताई जाती है कि आप हमेशा नई नई जानकारी प्रदान करते रहेंगे।
https://powerfulshabarmantra.blogspot.com
Thank U Very Much