उपाए एवं टोटके भाग – ७ (Upaye Evam Totke Part – 7)
- सुबह उठकर सबसे पहले घर की मालकिन अगर एक लोटा पानी घर के मुख्य द्वार पर डालती है तो घर में लक्ष्मी देवी के आने का रास्ता खुल जाता है।
- घर में काला कुत्ता पालें ।
- अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति बनी रहे तो हर एक अमावस के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके (बेकारसामान घर में न रखें) कच्ची लस्सी का छिंटा देकर ५ अगरबत्ती जलाइए।
- मिट्टी के बर्तन में सरसों का तेल डालकर ऊपर से ढक्कन को सीमेंट से बंद करके किसी तालाब या नहर की भीतरी मिटटी में दबा देना बहुत मददगार होता है ।
- महीने में २ बार किसी भी दिन घर में उपला जलाकर लोबान व गूगल की धूनी देने से घर में ऊपरी हवा का बचाव रहता है तथा बीमारी दूर होती है।
- आपके घर में अगर अग्नि कोण में पानी की टंकी रखी हो तो घर में कर्ज व बीमारी कभी समाप्त नहीं होती है। इससे बचने के लिए इस कोने में एक लाल बल्ब जला दें, जो हर वक्त जलता रहे।
- ६ पूजा वाले नारियल ६ दिन लगातार बहते पानी में बहाये ।
- घर में पैसा रखने वाली अलमारी का मुंह उत्तर की तरफ रखें, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी बढ़ती है।
- किसी को भी जूता तोहफे में दें ।
- किसी रोज संध्याकाल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में भरकर बाएं हाथ से नजर लगे बच्चे के सर से सात बार उतारकर चौराहे पर रख आएं या किसी कुत्ते को पिला दें, नजर दोष दूर हो जाएगा।
- घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में ४ पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।.
- यदि आप किसी वजह से मानसिक तनाव में रहते हैं अथवा किसी अज्ञात भय से पीडित हैं, अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं तो उसके लिए अपने घर में सफेद रंग के पुष्प उत्पन्न करने वाले पौधे लगाएं।
- मानसिक तनाव को दूर करने हेतु ताँबा धातु में मंडवाकर एक पंचमुखी रूद्राक्ष रविवार के दिन गले में धारण करें तथा सप्ताह में एक बार बुधवार के दिन जल में फटकरी डालकर स्नान करें।
- अगर कोई जातक किसी मिल का मालिक हो, उसके टेवे में शनि छटे घर में हो तो अगर वह पुरानी मशीन खरीदेगा तो उसे कारोबार में फायदा होगा।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान